बलिया में पटरी से उतरी निर्माण में लगी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं
सुरेमपुर रेलवे स्टेशन से निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर गुजर रही थी मालगाड़ी

बलियाः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत बलिया जनपद में रेवती रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पूरब शुक्रवार को निर्माण में लगी एक मालगाड़ी ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। मालगाड़ी को यहां सुरेमपुर रेलवे स्टेशन व रेवती के बीच दलछपरा श्रीनगर रेलवे क्रासिंग के गेट संख्या 17 सी के पास निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक से निकाला जा रहा था। जो नई रेलवे ट्रैक बिछाने के कार्य में लगाई गई थी। इस मालगाड़ी से रेलवे ट्रैक पर गिट्टी गिरने के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच इसका ए क पहिया रेलवे ट्रैक से नीचे आ गया। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन रोक दिया। हालांकि इसके बाद रेलवे ट्रैक पर चल रहा निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया। रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे कंस्ट्रक्शन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक खाली कराने में लग गए। रेवती सुरेमनपुर के बीच अभी दूसरी लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं सका है। शुक्रवार को मालगाड़ी से गिट्टी गिराने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि इस दौरान मुख्य ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य तरीके से जारी रहा।