big breakingक्राइमबलिया
पति ने पत्नी को मारपीट कर पहुंचाया मायके, मुकदमा दर्ज
फैमिली कोर्ट में चल रहा मामला
Read Time:1 Minute, 15 Second
बलियाः जनपद बलिया में फैमिली कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के बावजूद पति ने अपनी पत्नी को मारपीटकर मायके पहुंचा दिया। जिसके कारण पत्नी की लिखित शिकायत पर उभांव थाना में पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उभांव थाना के सिसैयण्ड कला गांव निवासी शिवजी गुप्ता की पत्नी के अनुसार उनका एक पुत्र भी है। उनके बीच आपसी मनमुटाव के कारण उनका मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है। पीड़िता की माने तो 23 दिसंबर को कोर्ट ने पति को पत्नी के साथ ससुराल से अलग रहने का निर्देश दिया था। जिस पर कोर्ट में पति ने भी अपनी रजामंदी दी थी। बावजूद पति ने विगत 26 जनवरी को पत्नी को मारपीट कर मायके पहुंचा दिया। जिसके कारण पीड़िता ने उभांव थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।