दबंग प्रधान पति और रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज
शिकायतकर्ता की पिटाई मामले में हुई कार्रवाई, न्यायालय के निर्देश पर हुआ मुकदमा

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के सिकंदरापुर गांव के दबंग प्रधान पति और रोजगार सेवक पर भीमपुरा थाना पुलिस ने आज आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। भीमपुरा पुलिस ने करीब पांच माह पुराने मामले में बलिया न्यायालय के निर्देश पर उक्त कार्रवाई किया है। प्रधान पति पर गांव के विकास में अनियमितता की जांच की शिकायतकर्ता सुरेंद्र यादव को मारपीट कर जख्मी करने और उसकी दुकान से पैसे लूटने का गंभीर आरोप है। मामला 23 अगस्त का बताया जा रहा है। पीड़ित सुरेंद्र यादव की माने तो सिकंदरापुर ग्रामपंचायत के प्रधान सुनीता देवी द्वारा गांव में किए गए गुणवत्तविहीन कार्य की जांच, विकास कार्यो में घोर अनियमितता और गलत तरीके से पैसे के आहरण की जांच का उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने हेतु डीएम से गुहार लगाया था। जिससे नाराज प्रधान के पति ओमप्रकाश यादव, रोजगार सेवक आनंद श्रीवास्तव ने अन्य लोगों के साथ गोलबंद होकर शिकायतकर्ता के दुकान में जानलेवा हमला कर दिया और अधिकांश सामानों को तोड़कर 20 हजार रुपया लेकर निकल भागे। हमले में शिकायतकर्ता सुरेंद्र यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लोकल दबाव में भीमपुरा पुलिस ने कोई कार्रवाई तक नहीं किया। पुलिस ने बलिया न्यायालय के निर्देश पर अब भादवि की धारा 147, 148, 323, 308, 392, 427, 452, 504 व 506 के तहत प्रधान पति ओमप्रकाश यादव, कमलेश यादव, रोजगार सेवक आनंद श्रीवास्तव ग्राम सिकंदरापुर, कमला यादव भीमपुरा, अरविंद यादव ग्राम बहोरनापुर मधुबन मऊ एवं रामबहादुर यादव ग्राम कसौंडर निवासी समेत छ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।