आधी रात को विद्युत मेन लाइन पर फेंक रहे हरे पेड़ की डाल, नहर की बिजली बाधित कर मार रहे मछली
मछली मारने वाले रुला रहे किसानों को, विभाग परेशान
आधी रात को विद्युत मेन लाइन पर फेंक रहे हरे पेड़ की डाल, नहर की बिजली बाधित कर मार रहे मछली
मछली मारने वाले रुला रहे किसानों को, विभाग परेशान
मछली शिकार के लिए नहर की बिजली कर रहे ट्रीप, विभाग ने एसडीएम से मांगी मदद
बलियाः मछली मारने के लिए मछुवारा आधी रात को अवैध तरीके से नहर की बिजली गुल कर दे रहे है और जमकर नहर से मछली मार रहे है। जिससे पंप कैनाल की बिजली कई दिनों से अनियमित हो जा रही है और किसानों की खेती चैपट हो जा रही है। विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन में तो समस्या आ ही रही है, इसके बीसीबी ब्रेकर भी खराब हो जा रहा है। जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में आवायां विद्युत उपकेंद्र के जेई हरिप्रताप प्रजापति की सूचना पर बेल्थरारोड विद्युत एसडीओ ने स्थानीय एसडीएम को लिखित पत्र भेजकर विभागीय कार्रवाई के लिए मदद मांगा है। ताकि प्रशासनिक सहयोग से आधी रात को बिजली ट्रीप करने वाले मछुवारों पर कार्रवाई किया जा सके। जेई हरिप्रताप प्रजापति ने बताया कि पंप कैनाल नहर तुर्तीपार की 33 केवी मेन सप्लाई रसड़ा से चलती है। जिसकी दूरी लगभग 37 किलोमीटर है। पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार अज्ञात ग्रामिणों एवं मछुवारों द्वारा 33 केवी मेन लाइन पर हरी टहनी युक्त डालों को फेंक दिया जा रहा है और शार्ट सर्किट कराकर पूरी बिजली आपूर्ति ठप कर दी जा रहै। जिसके बाद वे घंटों नहर से मछली मार रहे है। जिसके कारण बार बार 132/33 केवी ट्रांसमिशन विद्युत उपकेंद्र रसड़ा से सप्लाई बाधित होने से ट्रांसफार्मर खराब होने, 33 केवी मेन लाईन के तारटूट कर गिरने, आग लगने तथा बीसीबी ब्रेकरों के खराब होने की समस्या बढ़ गई है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा है।