big breakingउत्तरप्रदेशधार्मिकबलिया

इन युवाओं ने रचा इतिहासः नई टीम ने किया धर्मशाला का भूमि पूजन

इस बार मद्धेशिया धर्मशाला निर्माण शुरु कराने का दिखा गजब का उत्साह

0 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 7 Second

इन युवाओं ने रचा इतिहासः नई टीम ने किया धर्मशाला का भूमि पूजन
इस बार मद्धेशिया धर्मशाला निर्माण शुरु कराने का दिखा गजब का उत्साह
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में गणिनाथ पूजनोत्सव के दौरान बहुप्रतिक्षित धर्मशाला निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया गया। युवाओं की नई कमेटी ने भीषण बारिश के बीच नया इतिहास रचा। इंद्रदेव को साक्षी मानकर युवाओं ने यहां बहुप्रतिक्षित मद्धेशिया समाज के धर्मशाला की नींव रखी। मध्यदेशीय वैश्य कांदू महासभा के अध्यक्ष चंदन गुप्ता द्वारा संरक्षक डा. श्रीराम गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत भूमि पूजनकर विधिवत शिलान्यास किया गया। जिससे पूरे समाज में खुशी व्याप्त हो गया। शिलान्यास के साथ ही यहां धर्मशाला निर्माण में तमाम विवाद और व्यवधान के कयास भी खत्म हो गए। मौजूद सैकड़ों महिलाओं और मद्धेशिया समाज के लोगों की मौजूदगी में नई कमेटी के पदाधिकारियों ने धर्मशाला के निर्माण कार्य को तेज करने का संकल्प लिया। भूमि पूजन के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता मुन्ना, बैजनाथ गुप्ता, आलोक गुप्ता, धन्नू मद्धेशिया, रामनारायण प्रसाद, राजेश गुप्ता, रमेश मद्धेशिया, ओमप्रकाश गुप्ता, बाबू चंद्र गुप्ता, गणेश मद्धेशिया, अमित राजू, अरुण कुमार पप्पू, राजकुमार गुप्ता बबलू, डा. श्रीराम गुप्ता, समशेर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, दयानंद बिसाते वाले, बाबूचंद्र गुप्ता, मोहन प्रसाद, श्रीचंद्र मद्धेशिया, सतीश गुप्ता, मोहन गुप्ता, मनोज प्यारे, सतीश सोनू, सत्यप्रकाश, शिव कुमार, रंजीत गुप्ता ब्रजेश, अतुल मद्धेशिया, शिव कुमार मद्धेशिया, सत्यप्रकाश गुप्ता, चुन्नू गुप्ता, सुभाष, अवधेश प्रसाद, संदीप मद्धेशिया, ब्रजभूषण गुप्ता उर्फ गोरख, बलिराम गुप्ता, अतुल कुमार, राकेश गुप्ता, अजय कुमार सोनू समेत समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
हालांकि आपको बता दें कि मद्धेशिया समाज के उक्त प्रस्तावित धर्मशाला का इससे पूर्व भी दो बार शिलान्यास किया जा चुका है लेकिन किसी कारणों से इसके निर्माण को शुरु भी नहीं कराया जा सका। इस बार भी अधिकांश व्यवधान चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछली कमेटी ने ही इसके निर्माण में कई अड़ंगेबाजी की। लेकिन फिलहाल नई गठित युवाओं की कमेटी ने इस बार स्वयं ही मद्धेशिया धर्मशाला निर्माण की जिम्मेदारी ली है। हालांकि इसमें कितनी सफलता मिलेगी यह तो आने वाला समय बतायेंगा लेकिन फिलहाल इस बार के युवाओं के उत्साह और व्यवधान की आशंका पर इंद्रदेव की झमाझम बारिश से निर्माण को लेकर शुभ संकेत ही मिले है।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%