हाईबीपी से चक्कर खाकर अचानक बेहोश हुए प्रधान
इब्राहीमपट्टी आईसीयू में आया होश, सिउरी प्रधान से मिलने को जुटी भीड़
हाईबीपी से चक्कर खाकर अचानक बेहोश हुए प्रधान
इब्राहीमपट्टी आईसीयू में आया होश, सिउरी प्रधान से मिलने को जुटी भीड़
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक अंतर्गत सिउरी प्रेमरजा ग्राम पंचायत के प्रधान नरसिंह यादव शनिवार को अचानक हाईबीपी के कारण चक्कर खाकर बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल इब्राहीमपट्टी जननायक चंद्रशेखर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डा. आनंद मोहन सिंह और डा. प्रियेश गुप्ता ने तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। जहां थोड़ी देर के ट्रीटमेंट के बाद उन्हें होश आया तो उनसे मिलने वालों की भीड़ लग गई।
सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत सिउरी प्रेमरजा के ग्राम प्रधान और वरिष्ठ समाजसेवी नरसिंह यादव का अचानक तबियत बिगड़ने से पूरे गाँव अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीणो ने अपने निजी वाहन से जननायक चन्द्रशेखर हॉस्पिटल एण्ड कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहीमपट्टी पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ आनंद मोहन सिंह और डॉ प्रियेश के गुप्ता ने प्रधान जी को अचेतावस्था में देख तुरंत इमरजेंसी में भर्ती कर लिया। जहाँ प्रधान समथर्को की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ आनन्द मोहन ने बताया कि तेज बुखार और अधिक बीपी के कारण प्रधान जी बेहोश हो गये थे। डॉक्टर ने बताया कि अब प्रधान जी कि तबियत ठीक है और अच्छी देखरेख के लिये उन्हें आईसीयू में रखा गया है।