पुलिस द्वारा युवाओं के हाथों से उतरवाए गए सैकड़ों कड़े
बेल्थरारोड महावीरी पूजा में पुलिस की सख्ती!








बेल्थरारोड महावीरी पूजा में पुलिस की सख्ती!
डीजे विवाद के बाद युवाओं के हाथों से उतरवाए गए सैकड़ों कड़े
बलिया: जनपद बलिया के ऐतिहासिक महावीरी झंडा पूजन जुलूस इस बार भव्यता के साथ-साथ पुलिस की सख्ती को लेकर भी चर्चा का विषय बन गया। मंगलवार को बेल्थरारोड नगर में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। भीड़ और डीजे विवाद से उपजे तनाव के बीच पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का ऐसा घेरा बनाया कि युवाओं के हाथों से लोहे के कड़े तक उतरवा लिए गए।
सूत्रों के मुताबिक, तिनमुहानी, पुलिस चौकी, रेलवे चौराहा और बड़ी मस्जिद के पास पुलिस ने अभियान चलाकर युवकों से सैकड़ों कड़े बरामद किए। शाम तक जमा कड़े का ढेर देखकर लोग दंग रह गए और चर्चा छिड़ गई— “कड़ा आस्था का प्रतीक था या बवाल का हथियार?”
पुलिस का तर्क साफ है कि भीड़ के बीच जरा सी चिंगारी भी बड़े बवाल का रूप ले सकती थी। ऐसे में कड़े जैसी चीजें हिंसा का हथियार बन सकती थीं।
महावीरी पूजा का यह नजारा जहां धार्मिक उत्साह और आस्था का प्रतीक रहा, वहीं पुलिस की सतर्कता और सख्ती अब इलाके की सबसे बड़ी बहस बन गई है।
अब सवाल यही है कि महावीरी पूजा में कड़ा आस्था की पहचान रहेगा या सुरक्षा के नाम पर फिर निशाने पर आएगा?



