बलिया में नकल माफियाओं का फिर दिखा यूपी बोर्ड परीक्षा में मायाजाल
हाईस्कूल की गणित परीक्षा में दूसरों की जगह परीक्षा देते पकड़े गए 11 फर्जी परीक्षार्थी

बलियाः जनपद बलिया में नकल माफियाओं का यूपी बोर्ड परीक्षा में मायाजाल फिर से दिखा और मंगलवार को प्रशासन ने 11 फर्जी परीक्षार्थियों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ लिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए बदनाम बेल्थरारोड तहसील और नगरा क्षेत्र के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की चैकसी जारी है। हालांकि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रहे परीक्षा में भी नकलमाफिया इस बार भी तिकड़म लगाने से बाज नहीं आ रहे है। मोटी रकम लेकर इस बार परीक्षा केंद्रों पर फर्जी परीक्षार्थी बैठाने का खेल धड़ल्ले से जारी है।
नगरा क्षेत्र में एसडीएम ने 11 फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा
नकल के लिए बदनाम नगरा क्षेत्र में प्रशासन ने मंगलवार को हाई स्कूल गणित की परीक्षा के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। नगरा क्षेत्र के जनता इण्टर कालेज पर परीक्षा दे रहे 11 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। जिन्हें एसडीएम सर्वेश यादव ने जांच के बाद रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी फर्जी परीक्षार्थी आरडी इण्टर कालेज के छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। जिन्हें नगरा थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने हिरासत में ले लिया और नगरा थाना पर पूछताछ कर रही है। एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़ लिए गए थे जबकि अन्य 12 संदिग्ध परीक्षार्थी को चिंहितकर जांच किया गया। इनमे सात और फर्जी परीक्षार्थी पाए गए। सभी सात फर्जी परीक्षार्थी पर कार्रवाई किया जा रहा है।