ट्रैक्टर ट्राली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन जख्मी

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के चैकियां मोड़ के पास नगरा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में सोनू कुमार (35), दीपक कुमार (25) दोनों चैकियां मोड़ निवासी और साहिल (15) ग्राम गोपालपुर सिकंदरपुर निवासी शामिल है। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बुलेट पर सवार थे और तेज रफ्तार में नगरा की तरफ जा रहे थे। इस बीच चैकियां मोड़ से कुछ कदम की ही दूरी पर बेल्थरारोड – नगरा मार्ग स्थित धर्मकांटा के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली में सीधे टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक से तीनों सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे और बाइक के परखच्चे उड़ गए। सोनू का बाया पैर टूट गया बताया जा रहा है। जिसे चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य दोनों को भी गंभीर चोटें आई है। सूचना मिलते ही उभांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल घायलों को इलाज के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल भिजवाया।