
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अखोप में हिन्दू धर्म के ग्राम देवता डीह बाबा के नवस्थापना हेतु 11 दिवसीय पूजन कार्यक्रम के पांचवे दिन मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन में हिस्सा लिया। अखोप में डीह बाबा के नवनिर्माण में हिन्दू धर्म परम्परा के अनुसार सोखा व पंडितों के द्वारा स्थान बांधने का कार्यक्रम चल रहा है। डीह बाबा नव निर्माण स्थापना के पूजन अर्चन में आज श्रद्धा के साथ धार देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाए और पुरुष पहुंचे और पूरे गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों का जत्था झंडा पताका के साथ पूरे गांव में चक्रमण किया और गांव को हर तरह के प्राकृतिक आपदा और बुरी बलाओं से बचाने की कामना की।
इस अवसर पर डीह बाबा के नव निर्माण समिति के संरक्षक संजय तिवारी, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव, मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, योगेश ठाकुर, बबन यादव, दीपचंद्र राजभर, छोटे लाल तिवारी और अरविंद राजभर समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।