सेंट जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
देशभक्ति रंग में रंगे छात्र और शिक्षक













बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति रंग में रंगे छात्र और शिक्षक
बलिया: बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर शुक्रवार की सुबह देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल डायरेक्टर डॉ. जे.आर. मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रध्वज को सलामी देने से हुई। राष्ट्रगान के गूंजते स्वर ने वातावरण में देशप्रेम का जोश भर दिया।
प्रिंसिपल श्रीमती शिला मिश्रा ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों की गाथा सुनाई और उनके त्याग को नमन करते हुए देशसेवा का संकल्प दिलाया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान वाइस प्रिंसिपल तनवीर फातिमा, शिक्षक शिवम पांडे, अरुण यादव, रवि प्रकाश, अनिल तिवारी, सुरेन्द्र और सतीश समेत अनेक शिक्षक, अभिभावक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। अंत में बच्चों के बीच मिठाई वितरण कर समारोह का समापन हुआ।






