बदमाशों द्वारा सिर कूच दिए जाने से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
रहस्य सुलझाने में लगी पुलिस, आधी रात को भीमपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के लवाईपट्टी गांव के पास कुशहा मौजा में डेरे पर सोए चंद्रभान चैहान 55 वर्ष का मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने किसी भारी हथियार से सर कूचल दिया और निकल भागे। जिनकी गुरुवार को वाराणसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस इस हत्या के रहस्य को सुलझाने में लगी हुई है। चंद्रभान चैहान गांव में लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम से देर रात घर लौटने के बाद अपने मुर्गीफार्म स्थित डेरा पर सोने चले गए। उसी कार्यक्रम से आधी रात के बाद एक बजे उनका पुत्र डेरा पर सोने पहुंचे। जहां उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई। बेड पर उसके पिता खून से लथपथ बेहोश पड़े हुए थे। जिसके बाद चीख पुकार मच गई और अन्य परिजन भी पहुंच गए। पुलिस को सूचना देने के बाद उन्हें तत्काल मऊ अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत में बुधवार को उन्हें वाराणसी रेफर किया था। जिससकी आज मौत हो गई। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।