बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के तरछापार गांव में गुरुवार की सुबह स्टैंड फैन हटाते समय करंट लगने से लक्ष्मी मौर्य (46) की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सुबह छ बजे की बताई जा रही है। लक्ष्मी अपने कमरे में लगा स्टैंड फैन सुबह हटाकर दूसरी तरफ रख रहे थे। इस बीच विद्युत करंट के झटके से दूर जा गिरे। जिन्हें परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल लाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक खेती और मजदूरी का कार्य करते थे। जिनके मौत के बाद परिजनों के समक्ष भरण पोषण का भी संकट उत्पन्न हो गया है। मृतक की पत्नी दहाड़े मारकर रोते हुए बार बार बेहोश हो जा रही है, जिसे ग्रामिण महिलाएं संभालने में लगी रही। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।