हत्यारों ने ही दी परिजनों को पोखरे के पास गिरे होने की सूचना
अधेड़ की लाठी से पीट पीटकर हत्या, पोखरा किनारे मिला शव

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के सिसैण्ड कला गांव में बुधवार की रात्रि राजकुमार सिंह (43) की बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। जिनका शव देर रात साढ़े नौ बजे के आसपास पोखरे के पास संदिग्ध हालत में पाया गया। जिनके शरीर पर कई जगह चोट के गंभीर निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही उभांव पुलिस भी मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दिया है। सिसैण्ड कला गांव में राजकुमार सिंह के पोखरा के पास गिरे होने की सूचना कुछ लोगो द्वारा उनके परिजनों को दी गयी। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने ही पहले अधेड़ की पीट पीटकर हत्या कर दी और फिर उनके घायल होने की सूचना परिजनों को दी। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे घटना की सूचना देने के बाद परिजनों संग सहानुभूति जताकर बचने की फिराक में थे और मामले को नशे की हालत में गिरकर अधेड़ की मौत साबित करने की फिराक में थे। जबकि परिजनों ने पूरे मामले की तत्काल पुलिस को सूचना दी और ग्रामिणों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी सीयर लाया। जहां इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पुत्र शिवा ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने की शंका जताते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। जिसके अनुसार रात में गांव के ही कुछ लोगों ने घर पहुंचकर उसके पिता के पोखरे के पास गिरे होने की सूचना दिया। उसी समय एक अन्य लड़के ने उनकी हत्या की नियत से मारने की सूचना भी दी। जिसके कारण पुलिस को सूचना देने के बाद पोखरे के पास से ग्रामिणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे। पोखरे के पास से खून से लथपथ उन्हें अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मृतक अक्सर नशे में लोगों को गाली देते थे। जिसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। इसी के कारण उनकी हत्या किए जाने की चर्चा जोरों पर है।
हत्यारों ने ही दी परिजनों को सूचना, दो गिरफ्तार
– सिसैंडकलां गांव में अधेड़ की पीटकर हत्या करने के मामले में बेखौफ हत्यारों ने गजब का दुस्साहस दिखाया। पोखरे के पास लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने के बाद दोनों ने उसके घर पहुंचकर परिजनों को घायल हालत में गिरे होने की सूचना दी और निकल भागे। जबकि किसी अन्य युवक ने इन्हीं के द्वारा पीट पीटकर हत्या करने की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों के भी होश उड़ गए। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हत्यारोपी को पकड़ लिया। उभांव इंस्पेक्टर अविनाश सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे के तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्हें पकड़ लिया गया है।