big breakingबलियास्वास्थ्य

ग्लूकोज की बोतल पर बढ़ता रहा बिल, नवजात ने तोड़ा दम तो हुआ हंगामा

प्राइवेट अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग क्यूं है मेहरबान।

0 1
R News Manch

Read Time:3 Minute, 31 Second

बलियाः जनपद के नगरा थाना क्षेत्र में नवजात को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाकर झोला छाप डाक्टर अपना बिल बढ़ाते रहे और कुछ ही घंटों में नवजात ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की। जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची नगरा थाना पुलिस ने उग्र परिजनों को शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिया किंतु देर शाम तक तहरीर न मिलने का हवाला देकर पुलिस अपने विवशता जाहिर करती रही।
दो अस्पतालों के बीच चक्कर लगाते रहे परिजन
मंगलवार को नगरा थाना क्षेत्र के युरैनी निवासी संजीत की पत्नी प्रियंका को प्रसव पीड़ा पर नगरा गड़वार मार्ग स्थित विक्रांत हास्पीटल पर लाया गया। लेकिन देर शाम प्रसूता की हालत खराब होने पर उसे मऊ रेफर कर दिया गया। जिसे मऊ ले जाने के बजाएं स्वास्थ्य विभाग के दलालों ने परिजनों को पास के सेवा सदन पर पहुंचा दिया गया। प्रसूता के देवर श्रीनिवास ने बताया कि उसकी भाभी को पहले भी यहां दिखाया गया था। यहां प्रसूता का आपरेशन भी कर दिया गया और नवजात बच्चे की स्थिति गंभीर बताकर ग्लूकोज चढ़ाया जाने लगा। अव्यवस्था के बीच हुए आपरेशन से नवजात की मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों ने जब हंगामा खड़ा किए तो कथित चिकित्सक ने सफाई दिया कि पेट मे ही नवजात की मौत हो गई थी और प्रसव पास के विक्रांत हास्पीटल मे हुआ है। जिसके बाद परिजन दो अस्पतालों के आरोप प्रत्यारोप के बीच चक्कर लगाते रहे।
हंगामा पर पहुंची नगरा पुलिस
हंगामे के बीच पहुंचे नगरा थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने मौके उग्र परिजनों को शांत कराया और परिजनो एवं कथित चिकित्सक का बयान लिया। लेकिन देर शामत तक तहरीर न मिलने का हवाला देकर कार्रवाई से हाथ खड़ा कर दिया।
प्राइवेट अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान क्यूं!
जनपद के रसड़ा, नगरा और बेल्थरारोड के क्षेत्र में प्राइवेट अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग क्यूं मेहरबान बना हुआ है, यह एक रहस्य बन गया है। रसड़ा क्षेत्र के कोटवाड़ी मोड़ पर संचालित शिवम हास्पिटल की जांच पहले से ही सीएमओ के निर्देश पर चल रहा है। जबकि इन क्षेत्रों में अवैध तरीके से अनेक प्राइवेट अस्पताल संचालित किए जा रहे है। जिसके संचालन को लेकर जनपद के नोडल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%