यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली नगर पंचायत की चेयरमैन, 7 करोड़ के प्रस्ताव एवं 11 किलोमीटर नाला निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन
भाजपा नेता ने नगर के विकास के लिए की कई मास्टर प्लान की चर्चा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिली बेल्थरारोड की नप चेयरमैन, 7 करोड़ के प्रस्ताव एवं 11 किलोमीटर नाला निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन
– भाजपा नेता ने नगर के विकास के लिए की कई मास्टर प्लान की चर्चा
बलिया: जनपद बलिया के आदर्श नगर पंचायत बेल्थरारोड के चतुर्दिक विकास के लिए नगर पंचायत चेयरमैन रेनू गुप्ता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया और उन्हें भगवान श्री राम जानकी एवं लक्ष्मण की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह सौंपा।
सीएम से भेंटवार्ता के दौरान नप चेयरमैन रेनू गुप्ता के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं व्यापारी नेता दिनेश गुप्ता भी मौजूद रहें। इस दौरान नगर एवं क्षेत्र के विकास को लेकर तैयार मास्टर प्लान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास संबंधित सभी मामलों को पूरी आत्मीयता से समझा और भरपूर सहयोग का भरोसा दिया।
नप चेयरमैन रेनू गुप्ता ने नगर के विकास के लिए 5 अलग अलग ज्ञापन सौंपा। इसके तहत कुल 7 करोड़ के विकास कार्य के साथ हो सिवरेज एवं नगर के मुख्य मार्ग में दोनों तरफ करीब 11 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण की मांग की गई है। नगर में तालाब संरक्षण, सड़क निर्माण, प्रकाश एवं सिवरेज की समुचित व्यवस्था को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। सीएम ने सभी प्रस्ताव को नगर विकास के लिए महत्वपूर्ण बताकर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। शासन से अगर यह सभी प्रस्ताव स्वीकृत हो गए और अगर धनराशि अवमुक्त हो गया तो निश्चय ही नगर के विकास में नप चेयरमैन का सीएम से यह मुलाकात क्षेत्र में विकास में मील का पत्थर साबित होगा।