big breakingउत्तरप्रदेशबलियावाराणसी

ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत

रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव

R News Manch

ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत
रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत मलेरा सुम्हा गांव के पास किसी ट्रेन से गिरकर अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गया। जिसका शव मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक किनारे मिला तो ग्रामिणों की भीड़ जुट गई। शव सुम्हा गांव के पास रेलवे पोल संख्या 39/8 के पास ट्रैक किनारे मिला। सूचना मिलते ही उभांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि सुबह किसी चलती ट्रेन से उक्त व्यक्ति अचानक गिर गया। जिसकी रेल पोल से टकराकर मौत हो गई। वह ब्लू सफेद चेकदार शर्ट, ब्लू फुलपैंट, मोजा और अन्य कपड़े पहने हुए था। जिसकी पहचान में पुलिस जुटी हुई है।


R News Manch

Related Articles