सड़क लोकार्पण के अगले दिन ही सुभासपा विधायक के शिलापट्ट को अराजकतत्वों ने तोड़ा
क्षेत्र में आक्रोश, गंवई राजनीति का बताया जा रहा परिणाम
सड़क लोकार्पण के अगले दिन ही सुभासपा विधायक के शिलापट्ट को अराजकतत्वों ने तोड़ा
क्षेत्र में आक्रोश, गंवई राजनीति का बताया जा रहा परिणाम
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा के बिठुआ गांव में ईदगाह के पास विधायक निधि से नवनिर्मित सीसी रोड के लोकार्पण के अगले दिन ही सुभासपा विधायक हंसू राम के शिलापट्ट को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोकार्पण स्थल पर ही शिलापट्ट का मलबा पड़ा है। शिलापट्ट तोड़ने को गंवई राजनीति का परिणाम बताया जा रहा है हालांकि इसे लेकर तरह तरह तरह की चर्चा व्याप्त हैं। गांव के प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी गांधी और राममनोहर गांधी ने घटना देर रात की बताई जा रही है। विधायक हंसू राम ने दूरभाष पर जागरण से वार्ता के दोरान शिलापट्ट तोड़ने की घोर निंदा की है। बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पुलिस ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर क्षतिग्रस्त लोकार्पण शिलापट्ट को दुरुस्त करने का निर्देश दे दिया गया है। आपको बता दें कि सोमवार को ही विधायक हंसू राम ने विधायक निधि से बने बिठुआ गांव के ईदगाह के पास की नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया था। यह सड़क पूर्वांचल जिलांस योजना के तहत विधायक निधि से बिठुआ गांव में ईदगाह से जिशान के घर तक सीसी रोड का निर्माण बनी है।
ढूंढे जा रहे है शिलापट्ट तोड़ने वाले, होगी कार्रवाईः इंस्पेक्टर
उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के सड़क शिलान्यास संबंधित शिलापट्ट तोड़े जाने की सूचना मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है। शिलापट्ट तोड़ने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि गांव के प्रधान की मदद से शिलापट्ट का फिर से निर्माण कराया जा रहा है।
कहीं राजनीतिक द्वेष का शिकार तो नहीं हो रहे सुभासपा विधायक
– सुभासपा विधायक के नाम के शिलापट्ट को तोड़े जाने को लेकर राजनीतिक चर्चा भी होने लगी है। माना जा रहा है कि सुभासपा के एनडीए के साथ गठबंधन के बाद एक खास वर्ग खासा नाराज है। 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा-सुभासपा गठबंधन के सहारे जीत दर्ज करने वाले बलिया जनपद के एकलौते सुभासपा विधायक हंसू राम से नाराज होने वालों की संख्या ज्यादा है। हालांकि अब सुभासपा यूपी के वर्तमान योगी सरकार के एनडीए का हिस्सा हो गई है। ऐसे में उनके नाम का शिलापट्ट तोड़ने को लेकर राजनीतिक विश्लेषण भी किया जाने लगा है। हालांकि विधायक ने ऐसी आशंका को स्वयं ही सिरे से खारिज कर रहे है। उनका मानना है कि गंवई राजनीति के तहत कुछ युवा वर्ग उनसे नाराज हो सकते है। लेकिन ऐसा किया जाना काफी निंदनीय है। जिनके खिलाफ प्रशासन अपना कार्य करेगी।