विधायक ने अपने जन्मदिन पर दी सौगात, इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण और 30 हाईमास्क लाइट का किया शिलान्यास
क्षेत्र में नए साल की खुशी हुई दोगुनी
विधायक ने अपने जन्मदिन पर दी सौगात, इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण और 30 हाईमास्क लाइट का किया शिलान्यास
क्षेत्र में नए साल की खुशी हुई दोगुनी
बलिया: नए साल पर बेल्थरारोड सुभासपा विधायक हंसू राम ने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन का केक काटा और क्षेत्र को सड़क एवं हाइमास्क लाइट की बड़ी सौगात दी। विधायक ने इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण और 30 हाईमास्क लाइट का एकसाथ शिलान्यास किया। जिससे नए साल की खुशी भी क्षेत्रवासियों की दोगुनी हो गई। बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के तिरनई मौलाराय गांव के अनुसूचित बस्ती से अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय की तरफ जा रही सड़क पर विधायक निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का विधायक ने लोकार्पण किया। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के नगरा ब्लॉक अंतर्गत कौवापुर में विकास खंड नगरा एवं सीयर के तुर्तीपार, कटया, नरही, मुहम्मदपुर, सिकरिया , विशरूप, मलेरा, बहोरवा, अतरौल, शाहपुर अफगा, ताड़ीबड़ा गांव, कैथी खतिमपुर, उसकर गजियापुर, परासिया समेत विभिन्न गांव के लिए 30 विद्युत हाईमास्क लाइट का शिलान्यास किया। इस मौके पर अरबाज खान, उमेश अंबेडकर, जयप्रकाश, भंते जी, सतीश सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहें।