बलिया
भाजपा के पूर्व सांसद के बाढ़ग्रस्त गांव टंगुनिया नाव से पहुंचे विधायक हंसू राम
बाढ़ पीडितों के बीच बांटे राहत सामग्री
Read Time:1 Minute, 14 Second
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में सरयू के बाढ़ से प्रभावित भाजपा के पूर्व सांसद हरिनरायण राजभर के गांव टंगुनिया में रविवार को नाव से विधायक हंसू राम पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी। इस दौरान ग्रामिणो के बीच राहत सामग्री लेने के लिए भीड़ लग गई। करीब एक सप्ताह से नदी के बाढ़ से घिरे इस आबादी में पहला राहत सामग्री विधायक द्वारा ही वितरित किया गया। प्रशासन द्वारा सिर्फ नाव की ही व्यवस्था किया जा सका है। टंगुनिया गांव में बाढ़ पीड़ित करीब 800 लोगों के बीच भोजन और मवेशियों के चारे का अभाव बढ़ गया है। राहत सामग्री वितरण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव, अमरजीत चैधरी, राजू, मिथिलेश राजभर, राजेंद्र यादव, जयप्रकाश, सोनू समेत अनेक लोग मौजूद रहे।