Read Time:1 Minute, 5 Second
दो बाइक के टक्कर में एक जख्मी, गंभीर हालत में रेफर
बलिया : जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में उभांव थाना के अवायां गांव के पास शुक्रवार को पांच बजे के आसपास दो बाइकों को सीधी टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक सवार दिनेश शर्मा (50) ग्राम रछौली निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद एक बाइक सवार मौके से घबड़ाकर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से तत्काल घायल को सीयर सीएचसी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के समय बाइक सवार दिनेश शर्मा बेल्थरारोड से वापस अपने घर जा रहे थे इस बीच अचानक सामने से बाइक ने टक्कर मार दी।