उद्घाटन के दिन ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़
आधी रात को रेस्टोरेंट का शटर उठाकर किया तोड़फोड़, तीन पर मुकदमा दर्ज
उद्घाटन के दिन ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़
आधी रात को रेस्टोरेंट का शटर उठाकर किया तोड़फोड़, तीन पर मुकदमा दर्ज
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत उभांव थाना के चौकियां मोड़ पर उद्घाटन के 12 घंटे बाद ही आधी रात को बदमाशों ने रेस्टोरेंट का जबरन शटर उठाया और तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान विरोध करने पर रेस्टोरेंट संचालक आनंद प्रताप सिंह (30) को सर पर फावड़ा से मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और मौके से निकल भागे। जिसे उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले में जख्मी आनंद प्रताप के लिखित तहरीर पर राहुल सिंह, पवन सिंह दोनों ग्राम मझवलिया और विश्वजीत सिंह ग्राम अतरौल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि हमलावर दो बार रेस्टोरेंट पर पहुंचे। नशे में धुत इनके पहले हंगामा के दौरान पुलिस भी पहुंची लेकिन मामले को निपटा दिया गया। लेकिन देर रात फिर से सभी रेस्टोरेंट पर पहुंचे और जबरन शटर खोलकर तोड़फोड़ करने लगे। जीससे रिस्टोरेंटब टेबुल का शीशा और एक चेयर टूट गया। विरोध करने पर रेस्टोरेंट संचालक आनंद प्रताप सिंह को सर में फावड़ा से गंभीर चोट लगी।