
Read Time:1 Minute, 24 Second
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड देवेंद्र पीजी कॉलेज में शनिवार को अंतरमहाविद्यालय बालीबाल टूर्नामेंट हुआ। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने फीता काटकर किया। जिसमें एमएम टीडी कॉलेज बलिया की टीम को बाबा रामदास स्मारक महाविद्यालय पकवाइनार ने हराकर जीत दर्ज किया। देवेन्द्र पीजी कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से संबद्ध बालक वर्ग से कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ फूलबदन सिंह, डॉ विवेक सिंह, डॉ धन्नजय, समरजीत बहादुर सिंह, डा. विरेंद्र सिंह, डॉ पंकज कुमार, प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह, डॉ शिवाकांत मिश्रा, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार झा, डॉ उमेश कुमार सिंह, स्मिता सरोज, डॉ अमित कुमार, अभय सिंह, विनोद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह समेत अनेक लोग मोजूद रहे।