बलिया में सीएम योगी ने युवा तुर्क की प्रतिमा का किया अनावरण

बलियाः प्रदेश के आखिरी छोर पर स्थित बलिया जनपद के एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 11 बजे बलिया पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर बलिया में सुबह 11.31 पर जिला मुख्यालय पहुंचा। उन्होंने चंद्रशेखर उद्यान में युवा तुर्क पूर्व पीएम चंद्रशेखर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही जनपद के 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के विकास के लिए हर कदम उठाने का भरोसा दिया।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक है पूर्व पीएम चंद्रशेखर के प्रशंसक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलिया का पूरे देश और दुनिया में पहचान दिलाने वाले चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे अवसर मिला है। यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा मूल्यों की राजनीति करते रहे। उन्हें हर व्यक्ति की परख थी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक उनके प्रशंसक है।
बढ़ाई जाएं इब्राहीमपट्टी अस्पताल की सुविधा और बलिया में मेडिकल कालेज का भेजिए प्रस्ताव
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 35 मेडिकल कालेज बनाएं जा रहे है। बलिया में जमीन मिल गई होती तो यहां भी कालेज बन गया होता। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल कालेज का प्रस्ताव शिघ्र भेजा जाएं। साथ ही इब्राहीमपट्टी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ा दी जाएं। कहा कि सरयू और गंगा के मध्य बसे होने के कारण बलिया में कृषि क्षेत्र का मल्टी माॅडल हब बनाया जा सकता है। यहां की सब्जियां वैश्विक बाजार तक जायेगा।
पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथ मौजूद रहे एमएलसी पप्पू सिंह
इस मौके पर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साथ पूर्व पीएम के पौत्र एवं एमएलसी रविशंकर ंिसह पप्पू भी मौजूद रहे। साथ ही बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त, मंत्री दानिश आजाद, मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सहकारी बैंक चेयरमैन विनोश शंकर दूबे, डा. संजय सिंह, रविशंकर सिंह पिक्कू, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक संजय यादव, भाजपा नेता छट्टू राम मौजूद रहे।