big breakingबलियास्वास्थ्य

पैथोलॉजी संचालक ने डॉक्टर को दी धमकी, अस्पताल में किया हंगामा, मुकदमा दर्ज 

अस्पताल में चिकित्सक के सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल 

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 51 Second

पैथोलॉजी संचालक ने सीएचसी डॉक्टर को दी धमकी, अस्पताल में किया हंगामा, मुकदमा दर्ज 

अस्पताल में चिकित्सक के सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल 

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में सीयर सीएचसी पर इमरजेंसी में तैनात ओपीडी के डॉक्टर विक्रम सोनकर के साथ स्थानीय पैथोलॉजी संचालकों द्वारा बकझक और गाली गलौज किया गया। जिससे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया। पीड़ित डॉक्टर के लिखित तहरीर पर उभांव पुलिस ने सोमवार को आदिल, मरगूब अख्तर, आदित्य गुप्ता और अन्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिससे पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप सा मच गया है। मामला रविवार को इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर से जांच लिखने को लेकर हुआ। मामले में 12 घंटे तक मान मनौव्वल की भी कोशिश की गई लेकिन घटना से आहत डॉक्टर की शिकायत पर उभांव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित डॉक्टर विक्रम सोनकर ने बताया कि हर्ट की बीमारी से पीड़ित एक महिला मरीज को लेकर कुछ लोग पहुंचे। महिला को बड़े अस्पताल में ले जाने का परामर्श दिया गया और इससे संबंधित जांच भी कराने को जरूरी बताया लेकिन थोड़ी देर बाद ही स्थानीय दो पैथोलॉजी के लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे। सभी ने डॉक्टर के साथ गाली गलौज किया और उन्हें फर्जी डॉक्टर कहकर जमकर अपमानित किया। जिससे आहत डॉक्टर ने सोमवार को ड्यूटी करने में असमर्थता जताई। वे क्षेत्र के फरसाटार पीएचसी पर तैनात है लेकिन उन्हें इमरजेंसी ड्यूटी और ओपीडी के लिए सीएचसी से संबद्ध किया गया है।

उच्चाधिकारी को दी गई सूचना, सुरक्षा को लेकर होगी वार्ता

सीयर सीएचसी अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने कहा कि मामले की सूचना सीएमओ और उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है ताकि अन्य चिकित्सक निर्भीक होकर कार्य कर सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%