कबूतरबाजीः कुबैत भेजने के नाम पर फर्जी बीजा और हवाई टिकट देकर वसूल लिए 10 लाख 50 हजार
दिल्ली एयरपोर्ट से लौटे 17 लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा, नगरा पुलिस कर रही जांच

कबूतरबाजीः कुबैत भेजने के नाम पर फर्जी बीजा और हवाई टिकट देकर वसूल लिए 10 लाख 50 हजार
दिल्ली एयरपोर्ट से लौटे 17 लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा, नगरा पुलिस कर रही जांच
बलियाः जनपद बलिया में कबूतरबाजी का गोरखधंधा जारी है। अपनी गाढ़ी कमाई और संपत्ति बेचकर कमाने के लिए विदेश नौकरी करने जाने वालों के साथ बलिया में धोखाधड़ी के खेल में अब तक सैकड़ों लोग अपना लाखों गंवा चुके है। नगरा थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर संचालित एक ट्रेवल एजेंसी ने क्षेत्र के दर्जनों लोगों को कुबैत और कीरकीस्तान भेजने के नाम पर फर्जी बीजा और नकली हवाई टिकट थमा दिया। सभी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। फर्जी बीजा और टिकट होने की जानकारी होने पर सभी के होश उड़ गए। करीब 17 लोगों ने नगरा थाना में विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख 50 हजार पांच सौ रुपया लेकर फर्जी बीजा और हवाई टिकट देने का आरोप लगाया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। करीब एक सप्ताह तक हो हल्ला के बाद नगरा थाना पुलिस ने 17 लोगों के शिकायत पर नगरा में नगरा-सिकंदरपुर मर्ग टीबी हास्पिटल के ठीक सामने शिवम इंटरनेशनल टेक्निकल एंड ट्रेड टेस्ट सेंटर के नाम से संचालित ट्रेवल एजेंसी के 4-5 अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संतोष यादव ग्राम नरही मझौवां नगरा निवासी के लिखित तहरीर पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 406, 467, 468, 471 के तहत उक्त मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। फिलहाल शिवम इंटरनेशनल टेक्निकल एंड ट्रेड टेस्ट सेंटर नगरा के सभी कर्मचारी फरार है। शिकातकर्ताओं के अनुसार ट्रेवल एजेंसी ने विदेश भेजने के नाम पर संतोष यादव से 40 हजार, आदिल अहमद ग्राम तिरनई खिजीपुर उभांव निवासी से 40 हजार, राहुल कुमार ग्राम लखनपुर थाना रामपुर बेलौली से 45 हजार, सद्दाम ग्राम ढिलई फिरोजपुर थाना रामपुर मऊ निवासी 40 हजार, मो. असफाक ग्राम देवलास मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ 40 हजार, शशिभूषण ग्राम लहसनी नगरा से 46 हजार 5 सौ, मनीष यादव ग्राम किड़िहरापुर से 43 हजार 5 सौ, मैनुद्दीन अंसारी फेफना निावसी से 43 हजार पांच सौ, मुकेश गुप्ता ग्राम अखोप निवासी से 30 हजार समेत अन्य से अलग अलग तिथियों में अलग अलग धनराशि जमा कराया और अब फरार हो गए है।