गालीबाज फेसबुक आईडी तक जल्द पहुंचेगी पुलिस
अभद्र पोस्ट करने वाले की जांच अंतिम चरण में
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत क्षेत्र में इन दिनों एक गालीबाज फेसबुक आईडी की चर्चा जोरों पर है। फर्जी नाम से संचालित इस फेसबुक आईडी ने कई दिग्गज भाजपा नेता और नगरवासियों के नाम के साथ अश्लील और अभद्र टिप्पणी करते हुए सार्वजनिक पोस्ट डाला। जिससे कई परिवारों की प्रतिष्ठा तार तार हो रही है लेकिन मौके की नजाकत के कारण सभी ने चुप्पी साध लिया। आखिरकार अपनी पहचान छुपाकर आसमान में थुकने वालों को जवाब देने की जरुरत भी क्या है। हालांकि इसे लेकर आहत भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी पंकज मोदी के लिखित तहरीर पर उभांव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच भी तेजी से जारी है। इधर नगर में हर कोई जानना चाहता है कि सोशल साइट पर इतना अभद्र टिप्पणी करने का दुस्साहसी आखिर है कौन!
गालीबाज फेसबुकिया का जल्द होगा खुलासा
उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि गालीबाज फेसबुकिया का जल्द ही खुलासा होगा। बताया कि अपना आईपी एड्रेस बार बार बदलकर फर्जी आईडी से फेसबुक या अन्य सोशल साइट का गलत प्रयोग करने वालों तक पहुंचने में भी आज पुलिस सक्षम है। पुलिस की आईटी मीडिया सेल इस पर कार्य कर रही है और जल्द ही बेल्थरारोड में फर्जी आईडी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले तक पुलिस पहुंच जायेगी। जिसके बाद कड़ी कार्रवाई भी होना तय है। उभांव इंस्पेक्टर ने बताया कि नगर में करीब आधा दर्जन फर्जी फेसबुक आईडी की जांच फिलहाल अंतिम चरण में है।