मुख्य सचिव सोनाडीह मंदिर आना तय, 14 अप्रैल है संभावित तिथि
गोरखपुर से रिजनल टूरिस्ट आफिसर के बाद एसडीएम ने भी लिया जायजा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत मां भगेश्वरी परमेश्वरी की विख्यात सोनाडीह मंदिर पर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। आगामी 14 अप्रैल को कार्यक्रम की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सोनाडीह मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्य सचिव के आगमन की तैयारी को लेकर गोरखपुर से रिजनल टूरिस्ट आफिसर रविंद्र मिश्र ने सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के साथ सोनाडीह मंदिर का जायजा लिया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बेल्थरारोड एसडीएम एआर फारुकी ने भी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य सचिव के सुरक्षा व्यवस्था एवं ठहरने को लेकर अग्रिम तैयारी की। एसडीएम ने बताया कि मुख्य सचिव का कार्यक्रम सोनाडीह मंदिर और इब्राहीमपट्टी स्थित पूर्व पीएम के नाम संचालित कैंसर अस्पताल पर भी निरीक्षण का होगा। मुख्य सचिव के पहल पर जनपद में भृगु कैरिडोर के तर्ज पर मंदिर को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने की भी संभावना बढ़नी तय मानी जा रही है। आपको बता दें कि यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के कुल (परिवार) की कुलदेवी सोनाडीह की विख्यात मां परमेश्वरी भागेश्वरी देवी धाम है। जहां उनके परिजनों की आस्था जुड़ी हुई है।