नई परती पर सार्वजनिक सोखता का निर्माण हुआ शुरू
पुलिस फोर्स के साथ नायब तहसीलदार ने किया चिन्हांकन


नई परती पर सार्वजनिक सोखता का निर्माण हुआ शुरू
पुलिस फोर्स के साथ नायब तहसीलदार ने किया चिन्हांकन
बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक अंतर्गत ससना बहादुरपुर गांव के बसहिया टोला में शनिवार को करीब दो घंटे की नापी के बाद नायब तहसीलदार अनिल कुमार यादव ने नई परती की भूमि का चिन्हांकन कर दिया। जिसके बाद यहां प्रधान बलदेव यादव के निर्देश पर सार्वजनिक सोखता निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस दौरान अवरोध की आशंका पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार यादव के साथ भारी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस, राजस्व निरीक्षक विक्रम बहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव बाउल, लेखपाल और ग्रामीण मौजूद रहें। नायब तहसीलदार ने पैमाईश कराकर ग्राम समाज की 4 डिसमिल नई परती की भूमि का चिन्हांकन कर दिया। जहां गांव के चौहान बस्ती के जलनिकासी की समस्या निदान के लिए सार्वजनिक सोखता का निर्माण शुरू कर दिया गया। जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्रधान ने यहां जलाशय निर्माण में अवरोध करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का लिखित शिकायत तहसील प्रशासन से किया था। जिसके अनुपालन में जल निकासी की दशकों पुरानी समस्या का निस्तारण हो गया। गांव के काश्तकार केदारनाथ यादव एवं काशीनाथ यादव (पिता पुत्र) ने नापी और चिन्हांकन पर अपनी असहमति जताई लेकिन नायब तहसीलदार के पहल पर वे स्वयं जरीब लेकर अपनी मौजूदगी में नापी कराया।



