पूर्वांचल पैथोलॉजी को प्रशासन ने किया सील संचालक ने बताया रिएक्शन में हुई कार्रवाई
पूर्वांचल पैथोलॉजी को प्रशासन ने किया सील
संचालक ने बताया रिएक्शन में हुई कार्रवाई
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के पूर्वांचल पैथोलॉजी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सील कर दिया। टीम ने संचालक अब्दुल समद को पैथोलॉजी में पांच कमी बताते हुए मौजूद सभी स्टाफ को बाहर कर दिया और पैथोलॉजी को तत्काल सील कर दिया। जिससे अन्य पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया। जांच समिति अध्यक्ष डा योगेंद्र दास के नेतृत्व में आई टीम ने पैथोलॉजी संचालक को एक सप्ताह के अंदर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है। कार्रवाई के दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि पूरी कार्रवाई से नाराज पैथोलॉजी संचालक अब्दुल समद ने पूरी प्रशासनिक कार्रवाई को विगत 23 जुलाई को जांच रिपोर्ट को लेकर अस्पताल के चिकित्सक के साथ हुए बझक का रिएक्शन बताया। कहा कि अस्पताल के चिकित्सक के शिकायत पर पहले उन पर मुकदमा दर्ज किया गया और अब बिना किसी ठोस आधार के जबरन पैथोलॉजी को सील कर दिया गया। पूरी कार्रवाई महज 15 मिनट में कर दी गई। जबकि पैथोलॉजी संचालन के सभी शर्तो को यहां पूरा किया गया है।
इन पांच बिंदुओं की व्यवस्था न होने का टीम ने लगाया आरोप
— सील किए गए पैथोलॉजी में जांच टीम ने कमियां दर्शाते हुए पैथोलॉजी संचालक को कार्रवाई की एक प्रतिलिपि मौके पर ही उपलब्ध करा दिया। जिसमें बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन संबंधी प्रावधान का पालन नहीं करने, इसके भण्डारण की व्यवस्था नहीं करने, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन सम्बंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं होने, जाँच केंद्र में कार्यरत पैरामेडिकल कर्मिको के शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अभिलेख प्रस्तुत न करने, पैथोलॉजी पर उपलब्ध मशीनों के केलिब्रेशन तथा क्वालिटी चेक से सम्बंधित अभिलेख प्रस्तुत न करने, चिकित्सालय में कोई भी पैथोलाजिस्ट नहीं होने और बिना पंजीकरण और बगैर एक्सरे टेक्नीशियन, बिना रेडियोलाजिस्ट के एक्सरे का संचालन होना पाया है।