big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीति

राजभर समाज ने राष्ट्रीय ताकत के लिए भरी हुंकार, राज्यसभा सांसद करेंगे अगुवाई

ओमप्रकाश राजभर पर खुब चले सियासी तीर, 10 जून को फिर राजभर समाज का होगा जुटान

0 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 51 Second

बलियाः जनपद बलिया के हल्दीरामपुर गांव में रविवार को अखिल भारतीय राजभर संगठन का राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां राजभर समाज के विभिन्न संगठन को एक मंच पर लाने पर विस्तार से चर्चा की गई। राजभर समाज के नाम पर संचालित कई संगठन को अखिल भारतीय राजभर संगठन के तहत एक मंच पर लाने की अपील की गई। इस दौरान अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर को सौंपा गया। पूर्व सांसद बबन राजभर और सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर और त्रिलोकी राजभर ने अपनी सहमति दी और संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान संगठन नए सिरे से मजबूती से खड़ा करने पर भी विचार किया गया। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने संगठन को एक करने, मजबूत करने और समाज के विकास के लिए हर परिवार तक जाने का संकल्प लिया। कहा कि देश में कई नकली स्वंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। जिनसे वे जल्द ही संपर्ककर एक मंच पर लायेंगे। कहा कि राजभर समाज का बेटा किसी भी दल में होगा लेकिन समाज के उत्थान के लिए सभी का पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।
अखिल भारतीय राजभर संगठन के आह्वान पर 10 जून को फिर राजभर समाज का होगा जुटान
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद बबन राजभर ने सभी एक संगठन में पिरोने का संकल्प दोहराया और आगामी 10 जून को एक भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन करने की घोषणा की। कहा कि 10 जून को पूरा देश राजभर समाज के संगठन की ताकत देखेगा। राजभर समाज की भीड़ जुटाकर राजनीतिक कद ऊंचा करने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मुश्किलें बढ़ने वाली है। उनके ही समाज के लोग अब खुलेआम उनके खिलाफ खड़े हो गए है। अखिल भारतीय राजभर संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद बबन राजभर ने तो बेल्थरारोड में यह कह कर ओमप्रकाश राजभर की मुश्किलें और बढ़ा दी है कि 10 जून को यह साबित हो जायेगा कि ओमप्रकाश राजभर सिर्फ भीड़ दिखाकर नेता बने है लेकिन समाज का विकास सिर्फ संगठन ही कर रहा है। इस दौरान देश के कई प्रांत से राजभर समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए और सभी ने एकस्वर से राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर के नेतृत्व में संगठन का साथ देने का संकल्प लिया।
गठबंधन के घमंड ने ओमप्रकाश राजभर को डूबोयाः महेंद्र राजभर
मंच से सुभासपा अध्यक्ष का बिना नाम लिए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पर दलों के साथ गठबंधन का घमंड था कि आज उनका और राजभर समाज का यह हाल है।
इस दौरान रामअवतार राजभर, राजू राजभर, रामपति राजभर, राजाराम राजभर, मनोज राजभर, ब्रजेश राजभर, रामजीत राजभर, सुरेमन राजभर, बलिराम राजभर, रामाश्रय राजभर, अरुण राजभर, मिथिलेश राजभर समेत अनेक राजभर समाज के नेता मौजूद रहे। संगोष्ठी में बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, प्रयागराज, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से भी पदाधिकारी शामिल हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%