15 अप्रैल को बलिया में होंगे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, इब्राहीमपट्टी कैंसर अस्पताल की बढ़ेंगी सुविधाए
पांच सौ कैंसर मरीजों को मिला जीवन और अब कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट से होगा करार
बलियाः उ.प्र. सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 15 अप्रैल को जनपद बलिया के बेल्थरारोड आयेंगे और बेल्थरारोड को कई सौगात देंगे। विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उपलब्धियां बढ़ेगी। वे इब्राहीमपट्टी में जननायक चंद्रशेखर अस्पताल पर आयोजित कैंसर मेगा कैंप का भी फीता काटेंगे और कैंसर जागरुका वैन को हरी झंडी दिखायेंगे। जिसके बाद मुख्य सचिव सीधे प्राचीन सोनाडीह मंदिर पहुंचेंगे और मां के दरबार में मत्था टेकने के बाद पूजन करेंगे। यहां मंदिर जीर्णोद्धार समेत अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण भी होगा। मुख्य सचिव के पहल पर पूर्व पीएम के नाम इब्राहिमपट्टी में संचालित जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट का भी दायरा बढ़ेगा। कैंसर इंस्टीट्यूट के रुप में इसे विकसित करते हुए मुख्य सचिव की मौजूदगी में कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ लिखित अनुबंध होगा। जिसके बाद क्षेत्र में एक मोबाइल कैंसर जागरुकता वैन रवाना किया जायेगा। इसकी पुष्टि करते हुए अस्पताल डायरेक्टर डा. संजय सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को मुख्य सचिव के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। जिनके द्वारा यहां ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन होगा। बेल्थरारोड एसडीएम एआर फारुकी और बीडीओ मधुछंदा सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। मुख्य सचिव के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अमला सजग है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
मोबाइल कैंसर जागरुकता वैन भी तैयार, पांच सौ मरीजों को मिला जीवनदान
जननायक चंद्रशेखर कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर डा. संजय सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में कैंसर मरीजों की ओपीडी चल रही है। विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा कीमो व सर्जरी से अब तक करीब पांच सौ कैंसर मरीजों को जीवनदान मिल चुका है। अस्पताल को मिनी पीजीआई के रुप में विकसित करने का प्रयास जारी है।
अस्पताल के व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे डीएम
मऊ जनपद के शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन एवं जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. संजय सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को बलिया डीएम रवींद्र कुमार का आगमन होना है। जिनके निर्देश के तहत तैयारियों में और भी फेरबदल कर व्यापकता दी जायेगी।