उभांव थाना के क्राइम इंस्पेक्टर बने राकेश कुमार सिंह, अंशुमान यदुवंशी बने जयसूचना सेल प्रभारी
बलिया एसपी ने चार दरोगा और इंस्पेक्टर को दी नई जिम्मेदारी
बलियाः जनपद बलिया के एसपी राजकरन नैययर ने जनपद के पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न थानों के दरोगा और इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। उभांव थाना के क्राइम इंस्पेक्टर अंशुमान यदुवंशी को प्रभारी जनसूचना सेल बनाया गया है। जबकि हल्दी इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को अब उभांव थाना का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है।
अतुल मिश्र बने बैरिया के चैकी इंचार्ज और सुनील सिंह हल्दी थानाध्यक्ष
थाना बैरिया पर तैनात एसआई अतुल कुमार मिश्र को अब कस्बा बैरिया का चौकी इंचार्ज बनाया गया। बैरिया चौकी इंचार्ज रहे सुनील सिंह को हल्दी के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। चार दरोगा और इंस्पेक्टर को इधर उधर किए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व ही एसपी ने उभांव थाना पर तैनात एसआई राघव राम यादव को लाइन हाजिर भी किया था। साथ ही जनपद के छ दरोगा और इंस्पेक्टर को नई तैनाती दी थी। इसके पूर्व 3 सितंबर को सोनाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश शर्मा को भी एसपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया था।