बलियादेवरियाशिक्षा

गोद लिए स्कूल पर झलक भी नहीं दिखा सके सांसद साहब, पेयजल तक का अभाव

हाल प्राथमिक स्कूल बिठुआ का: एक ही कमरे में चलता है कक्षा एक और दो का क्लास

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 44 Second

बलियाः जनपद बलिया में राजकीय स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शासन के निर्देश पर सलेमपुर सांसद ने स्कूल गोद लेने की खानापूर्ति तो कर दी लेकिन कभी इस स्कूल पर अपनी झलक तक नहीं दिखा सके। ऐसे में यहां की दशा सुधारने के प्रयास का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सांसद के प्रयास से इस स्कूल पर अब तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। स्कूल के पेंट तक छूटने लगे है।

एक ही कमरे में चलता है कक्षा एक और दो का क्लास

प्राथमिक स्कूल पर 101 छात्र है लेकिन यहां छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। कुल 101 छात्रों के लिए महज एक इंडिया मार्का हैंडपंप ही सहारा है। जिसका गंदा पानी पीने को छात्र मजबूर है। प्राथमिक स्कूल पर महज चार कमरे में ही है। जिसके कारण कक्षा एक और दो की क्लास यहां एक ही कमरे में ली जाती है। स्कूल की चारदिवारी तो दुरुस्त है लेकिन स्कूल पर शैक्षणिक व्यवस्था सुधार के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी का घोर अभाव है।
सांसद के गोद लेने से थी खुशी लेकिन मिली निराशाः प्रधानाध्ययापक
सीयर शिक्षा क्षेत्र के बिठुआ प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक उदय प्रताप यादव ने बताया कि सीयर शिक्षा क्षेत्र के बिठुआ प्राथमिक स्कूल को सांसद द्वारा गोद लेने की सूचना पर यहां के व्यवस्था में सुधार में सांसद से सहयोग की उम्मीद थी किंतु अब तक यहां सांसद साहब का दर्शन तक नहीं हुआ। एक ही कमरे में यहां दो कक्षाएं संचालित होती है। छात्रों के लिए आरओ पानी का अभाव है। जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। वैसे ग्रामपंचायत से प्रधान की मदद से स्कूल पर कई आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए है। जल्द ही स्कूल भवन की रंगाई पोताई भी किया जाना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%