पलटवारः विधायक ने कहा सूप हंसे तो हंसे…
भाजपा नेता पर विधायक ने लगाया गंभीर आरोप
बलियाः बसपा में कोआर्डिनेटर से लेकर भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी बनने तक निरंतर लाइमलाइट में रहने वाले दिग्गज भाजपा नेता छट्ठू राम पर बेल्थरारोड के सुभासपा विधायक हंसू राम ने पलटवार किया है। विधायक ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिसने पहले बसपा से लूट खसोट कर पार्टी की छवि खराब किया तो बसपा अध्यक्ष मायावती ने बाहर कर दिया और अब वे भाजपा में महापुरुषों के नाम पर चंदा लेकर खा रहे है। उन्होंने कहा कि जो महापुरुषों का नहीं हुआ, वह हमारा क्या मुल्यांकन करेगा।
भाजपा नेता को विद्वान आदमी की संज्ञा देते हुए विधायक ने व्यंग कसा कि सूप हंसे तो हंसे, चलनीयो हंसे, जिसमें 72 छेद। वह क्या नसीहत देगाा। कहा कि मैं साफ छवि का अधिकारी रहा हूं और विधायक भी बना तो निष्पक्ष काम करता हूं। ये तो जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया। बसपा में थे तो अपने समाज के नहीं हुए, महापुरुषों के भी नहीं हुए। बसपा से लूट खसोट कर पार्टी की छवि खराब किया तो मयावती जी ने उन्हें बाहर निकाल दिया और अब भाजपा में अंबेडकर प्रतिमा के जीर्णोद्धार के नाम पर चंदा वसूलकर खा रहे है। कहा कि भाजपा में अब ये सिकंदरपुर मनियर रोड पर कबीर जी का मठ की भूमि को जबरन विद्यालय के नाम पर रजिस्ट्री कराकर लूटने लूटने में लगे है।। कहा कि समय आने पर इसकी जांच होगी।
आपको बता दें कि बेल्थरारोड विधानसभा से भाजपा के प्रतिनिधि रहे छट्ठू राम ने पिछले दिनों एक सार्वजनिक मंच से वर्तमान विधायक हंसू राम पर जमकर हमला बोला था।