बलियाशिक्षा

सत्येंद्र इंटर कालेज में लगेगा आरओ प्लांट, बनेगी कनेक्टविटी सड़क

बोले विधायक हंसू रामः लगनशीलता और अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र

4 1
R News Manch

Read Time:3 Minute, 51 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित सत्येंद्र इंटर कालेज पर सड़क और पानी की व्यवस्था करने का विधायक हंसू राम ने घोषणा किया। स्कूल परिसर में छात्रों के लिए आरओ प्लांट का निर्माण होगा और मुख्य सड़क से स्कूल परिसर तक के सड़क का निर्माण कराया जायेगा। विधायक के इस घोषणा पर छात्रों में खुशी व्याप्त हो गया।
क्वीज कांटेस्ट में अरविंद, अथर्व भारद्वाज और अनन्या अव्वल, मिली साइकिल
क्षेत्रीय विधायक हंसू राम शनिवार को स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में पहुंचे थे। फीता काटकर समारोह का उद्घाटन करने के बाद क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने प्रिंसिपल सत्येंद्र सिंह के साथ छात्रों का हौसला बढ़ाया और छात्र जीवन के लिए अनुशासन और लगनशीलता को सफलता का मूलमंत्र बताया। साथ ही अपने छात्र जीवन के अनेक अनुभव भी साझा किए। जिसके बाद विधायक ने स्कूल में हुए क्वीज कांटेस्ट के सीनियर ग्रुप में चयनित प्रथम अरविंद कुमार, जूनियर ग्रुप में अथर्व भारद्वाज, प्राइमरी ग्रुप में संतोष कुमार और प्री प्राइमरी प्रमोद कुमार को अव्वल घोषित कर प्रत्येक को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने खूब बंटोरी तालियां
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का वृहद आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, ग्रुप डांस, नुक्कड़ नाटक, गीत, गरबा डांस, सोलो डांस, डांडिया, फैशन शो, होली गीत, न्यूज एंकरिंग का सफल मंचन किया। जिसे लोगों ने खुब सराहा और एकांकी कमेडी स्कूल एवं न्यूज एंकरिंग ने खुब तालियां बंटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षिता, अंशिका, रोशनी, अदिति, इशरत, पूनम, दीपिका, शिवानी, खुश्बू, अर्चना, कुमकुम यादव, अंशिका मौर्या, काजल, अमीशा, खुशी, कौशर खातून, प्रिया भारद्वाज, गुनगुन, शिवम, अकांक्षा, कृतिका, सृष्टि, एकता, सारिका, सिमरन, अनुष्का, रौनक, आयशा, शुभम, ज्योति, आदित्य, संजना, अन्नू, मुस्कान, प्रिंस, आरिफ, अशद, रीशु, मुस्कान, अर्चिता शर्मा, दीपू, दिव्यांशु, सत्यम, सीबू, अनुराग समेत अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान शमशेर बहादुर सिंह, मनीष भारद्वाज, विनय कुमार सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय, हरिनारायण यादव, सुनील तिवारी, परवेज आलम, राकेश कुमार, रविंद्र नाथ, रजनीश कुंवर सिंह, मिनी मैडम समेत अनेक शिक्षक और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। संचालन रमापति चैहान और संदीप सिंह ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%