सदन में बलिया भृगु मंदिर और देवरहवा बाबा आश्रम के लिए उठी आवाज
सलेमपुर सांसद ने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने को बताया जरुरी
बलियाः सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सदन में अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा को पर्यटन से जोड़ने की मांग की है। सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सदन में शून्यकाल के दौरान अपनी मांग रखते हुए कहा कि यूपी सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य किया है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न पौराणिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ने की मांग की।
यूपी सरकार ने किया विकसित लेकिन पर्यटन के लिए अभी और बहुत कुछ करना है बाकी
संसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी पिछड़ा है जबकि यहां पर्यटन की अपार संभावना है। उन्होंने मईल क्षेत्र के विश्व विख्यात देवरहवा बाबा, दिगेश्वर धाम और सोहनाग धाम को पर्यटन से जोड़ने की मांग की। साथ ही सलेमपुर के पास रामजानकी पथ से महज छ किलोमीटर की दूरी पर स्थित विख्यात सुहागरा धाम को रामायण सर्किट से जोड़ने की मांग की। कहा कि जनकपुर से अयोध्या जाने के दौरान माता सीता ने इसी मंदिर में भगवान शिव की अराधना पूजा किया था। जो रामायण सर्किट का हिस्सा और इसके बिना रामजानकी पथ अधूरा है।