नंदलाल गुप्ता के स्मृति में व्यापारियों ने नगर में निकाला कैंडल मार्च
सूदखोरों के आतंक पर जताई नाराजगी
बलियाः संयुक्त व्यापार मंडल के आह्वान पर शनिवार की शाम बलिया जनपद के बेल्थरारोड नगर में व्यापारियों ने नंदलाल गुप्ता की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला। व्यापारियों ने नंदलाल गुप्ता के आत्मा की शांति की प्रार्थना की और सूदखोरों के आतंक पर नाराजगी जताई। कैंडल मार्च नगर के रेलवे चैराहा से प्रारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य बाजार से होते हुए यूनाईटेड क्लब, पुलिसचैकी होते हुए तीनमुहानी तक पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों में नंदलाल गुप्ता की मौत पर दुख और सूदखोरों के प्रति गुस्सा देखा गया। कारोबारियों ने मृत व्यापारी की पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों को शिक्षा, मृतक परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, व्यापारी का सारा कर्ज माफ करने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे लोगों को निकाल कर उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। कैंडल मार्च में व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, विनोद जायसवाल पप्पू, अशोक मधुर, धर्मेंद्र सोनी, मनोज सर्राफ, बैजनाथ प्रसाद साहू, रिंकू वर्मा, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, देवेंद्र गुप्त, दिनेश सर्राफ, सूबेदार भाई समेत अनेक नगरवासी और व्यापारी शामिल रहे।