शाखा पर आरएसएस ने भगवा ध्वज पर लगाया गुलाल, मनाई होली
स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा पर बाल स्वयंसेवकों ने मनाई होली की खुशी
शाखा पर आरएसएस ने भगवा ध्वज पर लगाया गुलाल, मनाई होली
स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा पर बाल स्वयंसेवकों ने मनाई होली की खुशी
बलिया: जनपद बलिया के
बेल्थरारोड नगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक बन्धुओं ने होली मनाया। दैनिक खेल, योग, आसन, व्यायाम के बाद रंगों का महापर्व होली पर आरएसएस के पवित्र भगवा ध्वज पर अबीर, गुलाल लगाकर प्रणाम किया और मौजूद स्वयंसेवकों के बीच होली का शुभारंभ हो गया। सभी ने एकदूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान बाल स्वयंसेवक बन्धुओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। इस कार्यक्रम में नगर कार्यवाह पवन वर्मा के साथ अजय पटेल, अशोक गुप्ता, सर्वजीत वर्मा, डा. राघवेंद्र मिश्रा, आदित्य गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, जय शिव यादव, गोरख मद्बेशिया, जयप्रकाश वैद्य, महेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सोनू वर्मा, आदित्य, आयुस, स्वपनील, अमन, सुजीत, पवन, आकर्ष, अश्वनी, रूद्र, मयंक, रोशन, अनमोल, अंशिका, दिव्या, परी, खुशबू समेत अनेक लोग मौजूद रहें।