बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के रौसड़ा स्थित श्रीआदिशक्ति महाकाली मंदिर परिसर में विधिवत पूजन के बाद रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया। पुजारी शंभू राम ने विधि विधान के साथ रुद्राक्ष का पौधारोपण करने के बाद लोगों को इसके महत्व और दैवीय शक्ति के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। अतिप्राचीन माहकाली मंदिर के प्रति लाखों लोगों की आस्था है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अब भाले भंडारी के प्रिय रुद्राक्ष का भी दर्शन होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं लेकिन रुद्राक्ष का पौध दैवीय शक्ति का प्रतिक है। रुद्राक्ष स्वयं भगवान शिव का सबसे प्रिय वृक्ष माना जाता है। रुद्राक्ष की माला भगवान भोलेनाथ अपने गले में धारण करते हैं। यह अनेक बीमारियों को दूर करने में अचूक औषधि का कार्य करता है। इस मौके पर अभिनय शरण आचार्य, शिशुपाल उर्फ टुल्लू, रिया, सपना, प्रिया समेत अनेक अनेक ग्रामिण मौजूद रहे।