big breakingबलियास्वास्थ्य

मेडिकल हब वाराणसी में रोटरी क्लब ने गरीबों की ली सुधि

पंचकोशी रोड पर स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी से पीड़ित 47 का हुआ परीक्षण

1 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 18 Second

वाराणसीः बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भोलेनाथ की कृपा के बीच मेडिकल हब बन चुके वाराणसी में रोटरी क्लब ने रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया और गरीब मरीजों की सुधि ली। रोटरी क्लब ने उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक जीवररक्षक दवाईयां भी उपलब्ध कराया। वाराणसी कोटवा स्थित कपिलधारा पंचकोशी रोड पर रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट एवं प्रतिमा चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी रोग निवारण एवं उपचार माह के तहत वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
रोटेरियन डा. पंकज श्रीवास्तव और डा. शालिनी श्रीवास्तव ने किया चेकअप
रोटरी क्लब अध्यक्ष राजू राय ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में रोटेरियन डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन (ओम सर्जिकल पहाड़िया) एवं डॉ. शालिनी श्रीवास्तव (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने दर्जनों जरुरतमंद मरीजों का चेकअप किया। जिन्हें दवा उपलब्ध कराया गया और संबंधित अस्पताल में आकर निशुल्क जांच कराने की जानकारी दी गई। शिविर में कुल 47 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। जबकि 62 का रजिस्ट्रेशन किया गया।
इन गंभीर बीमारियों का भी हुआ चेकअप
कार्यक्रम के सह संयोजक रो. राजेश गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अस्थमा या दमा, फोड़ा-फुंसी और मवाद वाले पके हुए घाव जो ठीक न हो रहे हों, पेट वाले मरीज जिनमें कीड़े होने की संभावना हो, माहवारी में लगातार पेटदर्द की समस्या वाली लड़कियां एवं महिलाएं तथा निःसंतान दंपत्ति जिनका बच्चा न हो रहा हो, ऐसे सभी मरीजों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। जिन्हें इलाज की व्यवस्था तथा दवा का वितरण के साथ साथ समय समय पर हॉस्पिटल में आकर निःशुल्क जांच और दवा की व्यवस्था के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य शिविर में रोटरी ईस्ट क्लब के सी. के. गांगुली, रो. प्रभाकर जयसवाल, रो. विपिन शंकर गुप्ता प्रतिमा चैरिटेबल फाउंडेशन से रो. डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, ममता यादव, रेनू आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%