ओवरलोड वाहन से तुर्तीपार भागलपुर पुल पर लगा बैरियर फिर टूटा, लगा जाम
पुल मरम्मत के दौरान भारी वाहनों को नहीं रोक पा रहा सेतु निगम का बैरियर, बढ़ी फजीहत
बलियाः मरम्मत के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिए बलिया जनपद के बेल्थरारोड में सरयू किनारे तुर्तीपार भागलपुर पुल पर लगा बैरियर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ओवरलोड वाहन से एकबार फिर टूट गया। साथ ही ओवरलोड पिकअप के पिछले हिस्से में बैरियर के लोहे का गाटर फंस गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया और पुल पर लंबा जाम लग गया। छोटे बड़े वाहन घंटों यहां लाइन में लगे रहे। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सेतु निगम के कर्मचारियों की मदद से पिकअप में फंसे लोहे के गाटर को अलग करवाया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन चालू हुआ। इससे करीब तीन घंटे तक पुल पर जाम की स्थिति बनी रही। पुल पारकर बलिया से देवरिया जाने आने वाले वाहन चालकों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में यहां ढाई से सवा तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान हार्न के शोर में पुलिस ने काफी धैर्य से काम लिया। जिसके कारण दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो सकी।