उत्तरप्रदेशखेलबलियामऊ

शूटिंग बाल संघ बलिया के अध्यक्ष बने सतीश दुबे

प्रदेश उपाध्यक्ष ने बलिया में गठित की कमेटी, अब मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में होगा गठन

1 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 48 Second

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट्रल पब्लिक एकाडमी स्कूल में सोमवार को शूटिंग बाॅल संघ का गठन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव के देखरेख में जनपदस्तीर पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसके तहत तहत एनसीपीए प्रबंधक सतीश दुबे को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब्दुल रहमान को संघ का चेयरमैन बनाया और उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल, अजय यादव, अमर सिंह, अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव असलम वारसी, कार्यवाहक सचिव जिशान, संयुक्त सचिव मंजीत और मुर्शिर, संयोजक उदितराज गुप्ता और सदस्य दिनेश यादव, डा. गौहर, परवीन, आनंद श्रीवास्तव और विशाल मद्धेशिया बनाएं गए। प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने बताया कि अब तक पूर्वांचल के कुछ जिले ही इस खेल से अछूते थे। यूपी के लगभग सभी जिलों से इस खेल में खिलाड़ी पहुंचते है। अब बलिया के बाद मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में इसका जल्द ही गठन कर लिया जायेगा। शूटिंग बाॅल को लेकर नए खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
बलिया में तैयार होंगे शूटिंग बाॅल के नेशनल खिलाड़ी
शूटिंग बाॅल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव ने कहा कि शूटिंग बाॅल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अब बलिया में भी तैयार होंगे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी तारकेश्वर सिंह ने बेल्थरारोड के सेंट्रल पब्लिक एकाडमी में शूटिंग बाॅल के हर पहलुओं की चर्चा की। बताया कि कभी विवादों में रहे इस खेल को अब देश और प्रदेश के सभी भर्तियों में भी स्पोर्टस कोटे में शामिल कर लिया गया है। ओलंपिक से भी यह मान्यता प्राप्त खेल है। बताया कि चंदौली और वाराणसी के अनेक खिलाड़ी इस खेल में अपना जलवा दिखा चुके है। लेकिन बलिया का दम अभी तक राष्ट्रीय स्तर तक नहीं दिख सका है। दावा किया कि अगले एक वर्ष में बलिया से राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी वे तैयार करेंगे। कहा कि बलिया से उनका विशेष लगाव है और यहां के खेलप्रेमियों के उत्साह को देखते हुए उन्हें जल्द ही इसमें सफलता मिलेगी।
शूटिंग बाॅल की टीम गठितकर प्रदेश उपाध्यक्ष ने सीखाएं गुण
शूटिंग बाॅल का जनपद में पदाधिकारियों की कमेटी गठित करने के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव ने तत्काल स्कूल के सक्रिय खिलाड़ियों की टीम भी गठित कर दी और उनके साथ नेट पर उतर भी गए। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बलिया के पहले टीम के खिलाड़ियों को शूटिंग बाॅल के दांवपेंच भी बताएं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Happy
Happy
71 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
14 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
14 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%