NCPA के तीन दिवसीय समर कैंप में चल रही ज्ञान और मस्ती की पाठशाला
बच्चों ने सीखे पेपर हस्तकला के गुण, हुई कई कार्यक्रम
NCPA के तीन दिवसीय समर कैंप में चल रही ज्ञान और मस्ती की पाठशाला
बच्चों ने सीखे पेपर हस्तकला के गुण, हुई कई कार्यक्रम
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकैडमी के स्कूल परिसर में तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय प्रबंधक सतीश दुबे एवं प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे ने फीता काट कर किया और मां सरस्वती के पूजन के बाद एक एक कार्यक्रम में छात्रों ने प्रतिभाग किया। ज्ञान और मस्ती के इस पाठशाला में छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। इस मौके पर सतीश दुबे ने कहा कि समर कैंप बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बच्चों को अगले सत्र के लिए तैयार होने की शुभकामना भी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में परीक्षा के बाद अवकाश के दिनों में बच्चों के मनोरंजन का समय आ जाता है। जिससे बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से पूरी तरह संतुष्ट होकर नए सत्र के पठन-पाठन की तैयारी पूरे मनोयोग से करने लगते हैं। स्कूल निदेशिका मोनिका दुबे ने छात्रों को स्वयं पेपर कटिंग एवं हस्तकला की जानकारी दी और कागज से ही कई प्रकार के सजावटी सामान और झंडी आदि बनाने का हुनर बताया। इस समर कैम्प में क्रिकेट, कब्बडी, खो-खो, ताइक्वांडो, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, घुड़सवारी, डांस, गेम्स, इंग्लिश स्पीकिंग, डीबेट समेत अनेक आयोजन किए गए। जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद रुमिता शर्मा, संध्या सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अमर प्रताप सिंह, गौरव मिश्रा, अनुराग मिश्रा, मोहम्मद आमिर, शाहआलम, विशाल, मंजीत, सतेंद्र मौर्य, सुजीत गुप्ता, अर्शील इकरामुल्लाह, राहुल समेत शिक्षक मौजूद रहें।