big breakingबलियावाराणसी
सीयर ब्लॉक प्रमुख के चचेरे भाई की वाराणसी में हादसे में मौत
राज्यसभा नीरज शेखर साले की मौत पर जनपद में शोक

Read Time:1 Minute, 4 Second
बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह के चचेरे भाई पवन सिंह (43) की मंगलवार को एक हादसे में मौत हो गई। वे बलिया से बीजेपी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के साले है। जिनके हादसे की सूचना मिलते ही सांसद नीरज शेखर और ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह परिवार समेत वाराणसी पहुंचे। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। रहस्यमय हादसे की जांच में पुलिस जुटी गई है। वाराणसी में ही पुलिस की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वे बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील के मुजौना गांव के मूल निवासी थे। जो वर्तमान में जमशेदपुर झारखंड रहते थे और किसी कार्य के लिए वाराणसी आए थे। उनका शव एक होटल के बाहर मिला है।