big breakingउत्तरप्रदेशबलियास्वास्थ्य

बलिया में मस्तिष्क ज्वर से गई छात्रा की जान

शिक्षक पुत्री का मौत से स्कूल में शोकसभा

R News Manch

बलिया में मस्तिष्क ज्वर से गई छात्रा की जान

शिक्षक पुत्री का मौत से स्कूल में शोकसभा

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के डाकबंगला रोड निवासी शिक्षक की पुत्री अदिति सिंह 11 वर्ष का मंगलवार को मस्तिष्क ज्वर के कारण निधन हो गया। वह बेल्थरारोड के कांवेंट स्कूल न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के शिक्षक अमर प्रताप सिंह की पुत्री थी और कक्षा 4 की छात्रा थी। वह अपने दो बहनों में बड़ी थी। जिसके निधन की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। स्कूल प्रबंधक सतीश दुबे ने स्कूल में दो मिनट का मौन रखकर छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित किया और शिक्षक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शिक्षक अमर प्रताप सिंह ने बताया कि सामान्य बुखार होने पर उन्होंने अपनी पुत्री अदिति सिंह का पहले बेल्थरारोड के एक निजी चिकित्सक के यहां दो दिन तक इलाज करवाया। जहां उसे टायफाइड होने की आशंका जताई गई लेकिन स्थिति बिगड़ने पर वे उसे फातमा मऊ ले गए। वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर वे सीधे गोरखपुर मेडिकल कालेज ले गए। जहां मस्तिष्क ज्वर होने की पुष्टि के बाद चिकित्सकों ने विगत 26 फरवरी से ही वेंटिलेटर पर डाल दिया। जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


R News Manch

Related Articles