13 प्रकार के पेंटिंग आर्ट गैलरी में दिखी छात्रों की प्रतिभा
आर्ट गैलरी में टंगे हजारों पेंटिंग, छात्रों के प्रतिभा को हर किसी ने सराहा

13 प्रकार के पेंटिंग आर्ट गैलरी में दिखी छात्रों की प्रतिभा
आर्ट गैलरी में टंगे हजारों पेंटिंग, छात्रों के प्रतिभा को हर किसी ने सराहा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल में शनिवार को कला कुटीर के तहत वृहद आर्ट गैलरी लगाया गया। जहां कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों द्वारा बनाएं गए हजारों आर्ट पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसकी शुरुआत स्कूल डायरेक्टर डा. जेआर मिश्र और प्रिंसिपल शीला मिश्र ने दीप जलाकर किया। जिसके बाद सैकड़ों अभिभावकों ने छात्रों के बनाएं हुए पेंटिंग का अवलोकन किया। आर्ट गैलरी में करीब 13 प्रकार के आर्ट पेंटिंग की प्रदर्शनी की गई थी। आर्ट शिक्षक हिमांशु व जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि कला कुटीर के तहत छात्रों द्वारा हाथ से बनाई गई पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया है। जिसमें मॉडर्न आर्ट, मधुबनी आर्ट, लिप्पन आर्ट, मंडला आर्ट, पेपर कट पेस्ट आर्ट, सेडिंग आर्ट, पोट्रेट आर्ट, पेस्टल आर्ट, ट्रेडिशनल आर्ट, वर्ली आर्ट, रिलीफ आर्ट, वेस्ट मटेरियल आर्ट समेत 13 प्रकार के पेंटिंग शामिल है। पुराने पेपर और सिल्वर पेपर के वेस्टेज से गणेश जी की प्रतिमा बनाई गई थी, जो आकर्षण का केंद्र रहा। जबकि पेपर कट पेस्ट आर्ट के तहत छात्रों के कटिंग आर्ट को अभिभावकों ने खूब सराहा। इस मौके पर प्रबंधक केके मिश्र, शिक्षक नेता आनंद यादव, संजय कुमार मिंटू, मंजीत सर, विजय मद्धेशिया, श्याम जी वर्मा, उदित राज गुप्ता, रवि वर्मा, दिलीप जी, नीरज तिवारी, संगीता, अमृता, किरन, विपिन श्रीवास्तव, पारुल, खुश्बू समेत बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों समेत अनेक लोगों ने आर्ट गैलरी का अवलोकन किया।