असम में शहीद बलिया के जवान को दी गई अंतिम सलामी
डीएम, एसपी, सांसद भी पहुंचे शहीद जवान के गांव, परिजनों से मिले, बंधाया ढांढस
असम में शहीद बलिया के जवान को दी गई अंतिम सलामी
डीएम, एसपी, सांसद भी पहुंचे शहीद जवान के गांव, परिजनों से मिले, बंधाया ढांढस
बलिया: जनपद बलिया के डीएम रविंद्र कुमार, एसपी एस आनंद और सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त शुक्रवार को जनपद के बैरिया तहसील के रेवती थाना अंतर्गत रामपुर दीघार गांव निवासी शहीद सुनील कुमार पांडे के गांव पहुंचे। जहां शहीद के परिजनों से अधिकारियों ने इस दुःख/विपत्ति की घड़ी में हिम्मत से काम लेने एवं धैर्य रखने का आग्रह किया।
सीआरपीएफ के 186 बटालियन के जवान सुनील कुमार पांडेय अरुणाचल प्रदेश के असम बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। जिनका शव गांव में आते ही कोहराम सा मच गया। शहीद के पार्थिव शरीर देख परिजन विलख उठे। डीएम , एसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। हुकुम छपरा के गंगा घाट पर अंत्येष्टि संस्कार किया गया। जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने फायरिंग कर अंतिम सलामी दी। मौजूद लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीद सुनील कुमार पांडे अमर रहे के नारे लगाएं। शहीद सुनील कुमार पांडे को 12 वर्षीय बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, एसडीएम आत्रेय मिश्र, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुकांत दुबे एवं सीआरपीएफ के डीआईजी सुरेंद्र चौधरी, आईजी सतपाल रावत, कमांडेंट अनिल वृक्ष, असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह एवं अनुपम सिंह मौजूद थे।