पुलिस पिकेट के पास तोड़ दिया गया भागलपुर पुल का हाईट गेज बैरियर
सेतु निगम ने सुरक्षा बढ़ाने को पुलिस प्रशासन को भेजा पत्र
पुलिस पिकेट के पास तोड़ दिया गया भागलपुर पुल का हाईट गेज बैरियर
सेतु निगम ने सुरक्षा बढ़ाने को पुलिस प्रशासन को भेजा पत्र
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थराराड तहसील क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भागलपुर पर भारी वाहन के रोक के लिए लगा हाईट गेज की सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुक्रवार को सेतु निगम ने बलिया पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा है। उ.प्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेड के उप परियोजना प्रबंधक विभव सिंह बिसेन ने शुक्रवार को उभांव थाना के इंस्पेक्टर, सीओ रसड़ा और बेल्थरारोड एसडीएम के नाम पत्र भेज सेतु पर बड़े वाहनों के आवागमन के रोक के लिए लगे हाईट गेज (लोहे के गाटर) की सुरक्षा बढ़ाने की मांग किया है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया है कि गुरुवार की रात अराजकतत्वों ने बलिया की तरफ से तीन खम्भों पर बने हाईट गेट बैरियर के बीच का खम्भा तोड़ दिया है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है, और मरम्मत कार्य प्रभावित हो जायेगा। उन्होंने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि पुल पर बने बैरियर और हाईट गेज के पास ही तुर्तीपार पुलिस पिकेट की चौकी भी है बावजूद इसे क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि सरयू पर देवरिया जनपद को बलिया से सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए बना भागलपुर पुल पिछले दो वर्ष से क्षतिग्रस्त है। जिसे पिछले करीब चार माह से भारी वाहनों की आवाजाही बंदकर रिपेयर का कार्य चल रहा है। पुल के दोनों तरफ भारी वाहनों के रोक के लिए हाईट गेट बैरियर लगाया गया है और पुल का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। लेकिन अक्सर हाईट गेज के बीच का बैरियर तोड़ बड़े वाहन निकलने का प्रयास कर रहे है और पुलिस इसे लेकर उदासीन बनी हुई है।