big breakingबलिया

सुरेश पांडेय उर्फ टीटी साहब बने सभापति

सहकारी संघ बेल्थरारोड के चुनाव में 8-0 से हुई जीत

R News Manch

सुरेश पांडेय उर्फ टीटी साहब बने सभापति
सहकारी संघ बेल्थरारोड के चुनाव में 8-0 से हुई जीत
बलियाः जनपद बलिया के उ.प्र. सहकारी संघ बेल्थरारोड के सभापति का गुरुवार को चुनाव काफी गहगागहमी के बीच सकुशल संपन्न हो गया। जहां सुरेश पांडेय उर्फ टीटी साहब 8-4 वोट से विजयी हुए और पहली बार सभापति बने। जबकि संजय यादव उपसभापति के पद पर निर्विरोध चुने गए। चुनाव को लेकर सहकारी संघ पर सुबह से ही जबरदस्त गहमागहमी रहा। चुनाव अधिकारी दयानंद कुशवाहा के मौजूदगी में सभापति पद के लिए सुरेश पांडेय उर्फ टीटी साहब और पंकज मिश्र ने अपनी अपनी दावेदारी की तो 12 डायरेक्टर के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया। दोपहर बाद तक खेमेबंदी के बीच चुनाव शुरु हुआ और एक एक वोट के लिए तनाव की स्थिति बनी रही। चुनाव परिणाम आते ही 8 वोट पाकर सुरेश पांडेय 4 वोट से निर्वाचित घोषित किए गए। जिसके बाद सुरेश पांडेय के समर्थकों में खुशी व्याप्त हो गई। जबकि पंकज मिश्र के समर्थकों में उदासी छा गई। चुनाव परिणाम आते ही सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने समर्थकों के साथ पहुंचकर निर्वाचित सभापति सुरेश पांडेय, उपसभापति संजय यादव समेत अन्य सदस्यों को बधाई दी। वहीं चुनाव में हार का ठिकरा भाजपा के जिलाध्यक्ष पर फोड़ते हुए पंकज मिश्र ने कहा कि उ.प्र. सहकारी संघ के चुनाव में भाजपा जिलाध्यक्ष ने गलत लोगों को नामित किया। जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


R News Manch

Related Articles